नयी दिल्ली केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि अमेरिकी बाजार में भारतीय उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ाने के मुद्दे पर अमेरिका के साथ बातचीत चल रही है और इसका निर्यात पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।
गोयल ने अमेरिका द्वारा भारतीय उत्पादों को सामान्य वरीय प्रणाली (जीपीएस) से बाहर करने के मुद्दे पर कहा कि इसका भारतीय निर्यात पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। जीपीएस में थोड़े से भारतीय उत्पाद शामिल थे जिनकी अमेरिका को होने भारतीय निर्यात में मामूली हिस्सेदारी थी। इस प्रणाली के तहत भारतीय उत्पादों को अमेरिकी बाजार में मामूली 3.9 प्रतिशत की आयात छूट मिलती थी जो अमेरिका ने पांच जून को वापस ले ली।
श्री गोयल ने कहा कि आपसी व्यापार को बढ़ाने के लिए विदेशों के साथ बातचीत सामान्य प्रक्रिया है अौर यह लगातार चलती रहती है। बातचीत में भारतीय उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ाने का मुद्दा भी शामिल है। अमेरिका ने अपने बाजार में स्टील पर 25 प्रतिशत और एल्युमिनियम पर 10 प्रतिशत आयात शुल्क बढ़ा दिया है। इसके कारण भारतीय स्टील अौर एल्युमिनियम के निर्यात में गिरावट आयी है। आंकड़ों के अनुसार अमेरिका को निर्यात में होने वाले स्टील में 35 प्रतिशत और एल्युनमिनियम में 14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है।