आयुष्मान खुराना ने कहा,मैं अच्छी कहानियों की तलाश में रहता
September 5, 2019
मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि वह अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में रहते हैं जिससे लोग खुद का जुड़ाव महसूस कर सकें।
आयुष्मान खुराना ने लगातार लीक से हटकर स्क्रिप्ट का चयन किया, जो बेहद सफल रही हैं। उन्होंने बैक टू बैक हिट फिल्में देने के अलावा उन उल्लेखनीय फिल्मों को भी चुना है, जो अपने बेहतरीन कॉन्टेंट के कारण राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा विषय बनीं।
आयुष्मान खुराना ने कहा कि मैं अच्छी कहानियों की तलाश में रहता हूं। कहानियां जो हमें आगे ले जाती हैं, हमारा मनोरंजन करती हैं। मुझे ऐसी कहानियां पसंद हैं, जिनसे लोग खुद का जुड़ाव महसूस कर सकें, जो प्रेरणादायक हों और हमें विचारशील बनाती हों। मैंने इस तरह की बेहतरीन स्क्रिप्ट की तलाश की है। मैं केवल उन फिल्मों का चयन करता हूं जिन्हें मैं खुद सिनेमाघरों में देखना पसंद करूंगा।
उन्होंने कहा कि मैं उन कहानियों की तलाश करता हूं जो आम आदमी के बारे में हो। एक अभिनेता के रूप में मैं सही स्क्रिप्ट चुनने में अच्छे से विचार करता हूं, क्योंकि आज कहानी और फिल्मों की पसंद ही मायने रखती है। मुझे लगता है मैं जीवन में आज एक ऐसे मुकाम पर हूं, जहां मैं बेहतरीन प्रॉजेक्ट कर सकता हूं, क्योंकि दर्शकों को मुझसे अच्छे फिल्मों की उम्मीद है।