मुंबई, घरेलू शेयर बाजारों में गत सप्ताह रही गिरावट के बाद आगामी सप्ताह में महँगाई समेत कई महत्त्वपूर्ण आर्थिक आँकड़ों से निवेशकों का रुख और बाजार की दिशा तय होगी।
सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के कमजोर आँकड़ों के कारण बीते सप्ताह बीएसई का सेंसेक्स 351.02 अंक यानी 0.94 प्रतिशत लुढ़ककर 36,981.77 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 77.05 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 10,946.20 अंक पर आ गया।
आने वाले सप्ताह में खुदरा और थोक महँगाई, औद्योगिक उत्पादन और आयात-निर्यात के आँकड़े जारी होने वाले हैं। निवेशकों की नजर इन सभी आँकड़ों पर अवश्य रहेगी। इसके साथ ही विदेशी बाजारों का असर भी स्थानीय बाजार पर दिख सकता है। मंगलवार को मुहर्रम की छुट्टी के कारण बाजार में चार दिन ही कारोबार होगा।
बीते सप्ताह सोमवार को गणेश चतुर्थी का अवकाश होने के कारण शेयर बाजार में चार दिन ही कारोबार हुआ। इनमें मंगलवार और गुरुवार को गिरावट रही जबकि शेष दो दिन बढ़त के रहे। मझौली कंपनियों का सूचकांक मिडकैप 0.76 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट में और छोटी कंपनियों का सूचकांक स्मॉलकैप 0.48 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त में रहा।
बाजार में सबसे बड़ी गिरावट पहले कारोबारी दिवस पर मंगलवार को दर्ज की गयी। कमजोर आर्थिक आँकड़ों के दबाव में निवेशकों का विश्वास डगमगाने से घरेलू शेयर बाजार में हाहाकार मच गया और चौतरफा बिकवाली के बीच सेंसेक्स 769.88 अंक यानी 2.06 प्रतिशत का गोता लगाकर 36,562.91 अंक पर बंद हुआ। यह बजट के बाद 08 जुलाई (792.82 अंक) के बाद सेंसेक्स की सबसे बड़ी गिरावट थी। निफ्टी भी 225.35 अंक यानी 2.04 प्रतिशत लुढ़ककर 10,797.90 अंक पर बंद हुआ।