नयी दिल्ली , बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट भले ही पर्दे पर सहज दिखती हों , लेकिन उनका मानना है कि अभिनय ‘ चुनौतीपूर्ण ’ काम है ।
25 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि वह खुद को किरदार के हिसाब से ढाल लेती हैं।
आलिया ने यहां संवाददाताओं से कहा , मेरे लिए अभिनय ईश्वर या प्रकृति से नहीं मिला है। मैं यह नहीं कह रही हूं कि अभिनय एक मुश्किल प्रक्रिया है लेकिन यह एक चुनौती है। यह ऐसी प्रक्रिया नहीं है जिसपर आपको मेहनत करनी पड़े। यह किरदार के हिसाब से अपने आप आपके भीतर से बाहर आता है। ’’
अभिनेत्री अपनी आगामी फिल्म ‘ राज़ी ’ का प्रचार करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में थीं। इस फिल्म की निर्देशक मेघना गुलजार हैं जबकि उनके सह अभिनेता विक्की कौशल हैं। यह फिल्म 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई जंग की पृष्ठभूमि में है। इस फिल्म में आलिया ऐसी भारतीय महिला का किरदार निभा रही हैं जिसने जासूसी करने के लिए पाकिस्तानी सैनिकों के परिवार में शादी की थी।