इंग्लैंड के लिए भारत दौरा आसान नहीं: रोड्स

rodesनई दिल्ली, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्षेत्ररक्षक जोंटी रोड्स ने भारत दौरे पर आई इंग्लैड क्रिकेट टीम को आगाह करते हुए कहा कि मेहमान टीम के लिए यह दौरा आसान नहीं होगा और उसे यहां टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को हराना टेढ़ी खीर साबित होगा। भारत 29 वर्ष बाद अपनी सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज आयोजित कर रहा है।

टेस्ट सीरीज का पहला मैच नौ नवंबर से राजकोट में शुरू हो रहा है। इंग्लैंड टीम टेस्ट सीरीज के बाद पांच वनडे मैचों तथा ट््वंटी-20 सीरीज में भी हिस्सा लेगी। आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम के क्षेत्ररक्षक कोच रहे रोड्स ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, इंग्लैंड के लिए भारत दौरा कठिन रहने वाला है। भारतीय टीम को उसी की धरती में हराना किसी भी टीम के लिए बेहद कठिन रहता है और यदि आप पांच टेस्ट मैचों की लंबी सीरीज में खेल रहे हों तो आपको शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह फिट रहना होगा।

Related Articles

Back to top button