Breaking News

इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

धर्मशाला, इंग्‍लैंड ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में गुरुवार को भारत के खिलाफ टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

आज यहाँ हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है।इंग्‍लैंड  ने एक दिन पहले ही टीम की घोषणा कर दिया था।  इंग्‍लैंड की टीम में मार्क वुड की वापसी हुई है। उन्‍हें पिछले दो टेस्‍ट में आराम दिया गया था। इंग्‍लैंड की टीम दो स्पिनर और दो तेज गेंदबाज के साथ उतरी है। जो रूट तीसरे अतिरिक्‍त स्पिनर हैं।

भारत टीम में देवदत्त पडिक्‍कल ने टेस्ट मैच में पदार्पण किया है। उन्‍हें रजत पाटीदार की जगह टीम में शामिल किया गया है।

दोनों देशों की टीमें इस प्रकार है:-

भारत टीम:-यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड टीम:-बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन।