इंडियन आइडल सीज़न 14′ को मिले टॉप 15 कंटेस्टेंट्स!

मुंबई, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सिंगिंग रियलिटी शो, ‘इंडियन आइडल सीज़न 14’ को अपने टॉप 15 कंटेस्टेंट्स मिल गये हैं।

सिंगिंग रियलिटी शो, इंडियन आइडल के ऑडिशन राउंड में कई कंटेस्टेंट्स ने अपने शानदार गायन कौशल से जजों को मंत्रमुग्ध कर दिया और अब, थिएटर राउंड में, शो को अपने टॉप 15 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं।इंडियन आइडल को मैथिली शोम, सुभदीप दास चौधरी, अंजना पद्मनाभन, उत्कर्ष वानखेड़े, अनन्या पाल, दीपन मित्रा, महिमा भट्टाचार्जी, पीयूष पनवर, सुरेंद्र कुमार, वैभव गुप्ता, मुस्कान श्रीवास्तव, आद्या मिश्रा, गायत्री राजीव, ओबोम तांगू और मेनुका पौडेल के रूप में अपने टॉप 15 कंटेस्टेंट्स मिल गये हैं।

श्रेया घोषाल,कुमार सानू और विशाल ददलानी सभी 15 कंटेस्टेंट्स को अपना मार्गदर्शन दे रहे हैं। इंडियन आइडल हर शनिवार और रविवार को रात 08 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा।

Related Articles

Back to top button