नई दिल्ली, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत इंडियन सुपर सीरीज जीतने के लिए बेताब हैं जिससे वह ग्लास्गो में होने वाली प्रतिष्ठित विश्व चौंपियनशिप में अपनी जगह पक्की कर सकें। एक समय विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान तक पहुंचने वाले श्रीकांत पांव की चोट के कारण बाहर होने से अब 31वें स्थान पर खिसक गये हैं।
अप्रैल में होने वाली प्रतियोगिता उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि अप्रैल के आखिरी गुरूवार की रैंकिंग से विश्व चौंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ी तय होंगे। श्रीकांत ने कहा कि इंडिया ओपन मेरे लिये बेहद महत्वपूर्ण है। यह टूर्नामेंट और इसके बाद मलेशिया और सिंगापुर में होने वाले अगले दो टूर्नामेंट विश्व चौंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने के लिहाज से अहम हैं।
न्होंने कहा कि मेरी निगाह इंडिया ओपन पर टिकी है। जर्मन ओपन और आल इंगलैंड में खेलने के बाद मैं आत्मविश्वास से भरा हूं। मुझे लगता है कि मैं वास्तव में अच्छा खेला और इंडिया सुपर सीरीज में हर हाल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं।