इन राज्यों में होगी भारी बारिश,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट….
June 28, 2019
नई दिल्ली, मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश का ये दौर अगले तीन दिनों तक यूं ही जारी रह सकता है. इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने देश के आधा दर्जन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने देश के 6 राज्यों के लिए बकायदा नारंगी रंग की चेतावनी जारी की है. इसका मतलब इन जगहों पर सतर्कता बरतने और तैयार रहने की जरूरत है. इन राज्यों में मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और बिहार के कई इलाकों में अगले महीने 2 तारीख तक भारी से भारी बारिश हो सकती है.
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून देश के दक्षिणी, सेंट्रल और पूर्वी हिस्सों में पहुंच चुका है और अब यह उत्तर की तरफ बढ़ रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि 1 जुलाई को मानसून दिल्ली पहुंच सकता है और 15 जुलाई तक इसके पूरे देश में छा जाने की उम्मीद है.