नयी दिल्ली, सरकार ने बताया कि वर्ष 2019 में 27 जनवरी तक देश में स्वाइन फ्लू के 4571 मामले सामने आए और 169 लोगों की मौत होने की खबर है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को बताया कि इस साल 27 जनवरी तक देश में स्वाइन फ्लू के 4571 मामले सामने आए और 169 लोगों की मौत हुई।
इनमें स्वाइन फ्लू के सर्वाधिक 1856 मामले राजस्थान में सामने आए और वहां 72 लोगों की जान गई। उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली में इस बीमारी के 479 मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय रोग नियंत्रण की तैयारी की जानकारी के लिए राज्य एवं केंद्र शासित क्षेत्रों से संपर्क बनाए हुए है।
चौबे ने बताया कि स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए राज्यों के नोडल अधिकारियों की तैयारी की समीक्षा के लिए नियमित वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाती है। मंत्रालय ने 21 जनवरी 2019 को और छह फरवरी 2019 को स्थिति की समीक्षा की थी।