नई दिल्ली, सरकार ने उत्तर प्रदेश, गोवा, पंजाब और उत्तराखंड के 19 त्रलिों में प्रधान डाकघरों में पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोलने की घोषणा की है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के कारण आचार संहिता लागू होने के मद्देनजर इन जिलों के बारे में पहले घोषणा नहीं की जा सकी थी।
उत्तर प्रदेश के आगरा, इलाहाबाद, अयोध्या, बिजनौर, देवरिया, गौतमबुद्धनगर (नोएडा), गाजीपुर, झाँसी, मथुरा, मेरठ, पीलीभीत और सुल्तानपुर, उत्तराखंड के अल्मोड़ा, हल्द्वानी और नैनीताल, पंजाब के भटिण्डा, गुरदासपुर और पटियाला तथा गोवा में दक्षिण गोवा के प्रधान डाकघरों में पासपोर्ट सेवा केन्द्र खुलेंगे। डाक विभाग के कर्मचारियों को विदेश मंत्रालय द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिलवा कर वहां तैनात किया जायेगा। विदेश मंत्रालय एवं डाक विभाग ने डाकघरों में पासपोर्ट सेवा केन्द्र शुरू किये जाने संबंधी करार किया था और कर्नाटक के मैसुरु और गुजरात के दाहोद से इसकी शुरुआत की गयी सरकार ने आरंभ में 73 जिलों में यह सेवा शुरू करने का फैसला किया है। अब तक 12 त्रलिों में प्रधान डाकघरों में पासपोर्ट सेवा केन्द्र खुल चुके हैं और विदेश मंत्रालय के अनुसार इन केन्द्रों के सफलतापूर्वक काम शुरू करने के बाद धीरे धीरे इस संख्या को बढ़ाया जाएगा।