नई दिल्ली , उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव मे भाजपा की कमान केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति इरानी को सौंपी जा सकती है। उत्तर प्रदेश के चुनावी समर के लिए भाजपा ने कमर कसना शुरू कर दिया है।सबसे अहम सवाल यह है कि पार्टी वहां मुख्यमंत्री के रूप मे किस नेता को तामने लाये कि चुनावी नैय्या पार लग जाये।सूत्रों की मानें तो यह संभव है कि प्रदेश अध्यक्ष की कमान स्मृति इरानी को दी जा सकती है जो महिला तो हैं ही, अमेठी मे राहुल गांधी को अच्छी टक्कर देकर यह साबित भी कर चुकी हैं कि वह मायावती और अखिलेश यादव को टक्कर दे सकती हैं।
अगले साल उत्तर प्रदेश के चुनाव में भाजपा की राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव पर है। इसीलिए, एक बड़ा मत बनने लगा है कि उत्तर प्रदेश में जब सपा और बसपा का बड़ा चेहरा सामने होगा तो भाजपा को भी बड़े चेहरे के साथ उतरना चाहिए। संभव है कि केंद्र से किसी लोकप्रिय चेहरे को बतौर मुख्यमंत्री पेश किया जाए। इस पर एक राय बनने के बाद ही जातिगत समीकरण के तहत प्रदेश अध्यक्ष का नाम भी तय हो।