नयी दिल्ली, उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने तेलंगाना के निवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा है कि राष्ट्र निर्माण में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
श्री नायडू ने बुधवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि तेलंगाना प्राचीन परंपराओं की भूमि रही है और राज्य समृद्ध इतिहास, विविध सांस्कृतिक धरोहर और शानदार वास्तुकला के लिए जाना जाता है।
उप राष्ट्रपति ने कहा कि तेलंगाना और इसके लोगों ने देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, ” तेलंगाना राज्य के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों के उज्जवल और स्वस्थ भविष्य की कामना करता हूं। यह संस्कृति और संस्कारों की भूमि है, यह कला, स्थापत्य और साहित्य सृजन की भूमि है। प्रदेश की भावी प्रगति की हार्दिक शुभकामनाएं।”