नोएडा, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को आज छात्रों के प्रश्नों के चक्रव्यूह का सामना करना पड़ा। छात्रों ने उपराष्ट्रपति से सीधा सवाल पूछा कि रक्षा का बजट शिक्षा के बजट से ज्यादा क्यों है? उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान छात्रों को संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्रों ने मौजूदा शिक्षा में बदलाव, प्राथमिक शिक्षा और उच्च शिक्षा से संबंधित प्रश्न पूछे। छात्रों ने पूछा, रक्षा का बजट शिक्षा के बजट से ज्यादा क्यों है जिसके जवाब में उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह व्यवस्था पहले से चली आ रही है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा पर भी सरकार पूरा ध्यान दे रही है। छात्र शिक्षा प्राप्त कर लेते हैं पर नौकरी के अनुसार कौशल नहीं है जो होना बेहद जरूरी है।
उन्होंने कहा कि हमें शोध पर ध्यान देना होगा तथा शोध को और उन्नत बनाना होगा। उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत में शोध को लेकर बहुत काम किया जाना चाहिए। शोध के क्षेत्र में भारत अभी भी काफी पिछड़ा हुआ है। हमारे पड़ोसी मुल्क चीन ने हमने पांच गुना अधिक शोधकर्ता विभिन्न क्षेत्रों में शोध के कार्य से जुड़े हुए हैं।