उप्र की जनता से किए गए वादे को पूरा करें प्रधानमंत्रीः सांसद धर्मेन्द्र यादव
August 11, 2016
नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर उत्तर प्रदेश की जनता से वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी ने आज लोकसभा में प्रदेश की लंबित परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार से बकाया राशि दिए जाने की मांग की। समाजवादी पार्टी के धर्मेन्द्र यादव ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव से पूर्व राज्य के दौरे के दौरान प्रदेश के विकास के कई दावे किए थे लेकिन उनमें से कोई वादा पूरा नहीं किया गया। उन्होंने भाजपा सदस्यों को इंगित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने 73 सांसदों को चुनाव जिता कर लोकसभा में भेजा है और यदि प्रदेश के विकास के लिए इन सदस्यों ने कुछ नहीं किया तो वर्ष 2019 के चुनाव में मोदी जी चाहकर भी इन्हें नहीं जितवा पाएंगे। यादव ने कहा कि विभिन्न विकास योजनाओं के लिए प्रदेश का केंद्र सरकार पर 60 हजार करोड़ रूपये का बकाया है। और जो सांसद चुनाव जीत कर आए हैं यह उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वे प्रदेश का विकास सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री समेत कुल 73 सांसद प्रदेश की जनता ने भाजपा को दिए हैं। सपा सदस्य ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नाम लिए बिना कहा कि वह प्रदेश के विकास के लिए प्रयासरत हैं और विकास पर उत्तर प्रदेश की जनता का हक बनता है लेकिन केंद्र सरकार प्रदेश को विकास परियोजनाओं के लिए धन मुहैया नहीं करा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सौ से अधिक पत्र प्रधानमंत्री को लिख चुके हैं लेकिन उनका कोई जवाब तक नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा योजना के 3585 करोड़ रूपये, मध्याहन भोजन योजना में कार्यरत कर्मचारियों को दो-दो हजार रूपये देने संबंधी आवेदन, पेयजल संकट को दूर करने के लिए 1500 करोड़ रूपये और बुंदेलखंड के लिए 2360 करोड़ रूपये की राशि आवंटित करने को लेकर मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को पत्र लिखे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पर राज्य की विभिन्न विकास परियोजनाओं की 60 हजार करोड़ रूपये की धनराशि लंबित है। उन्होंने यह राशि तुरंत जारी किए जाने की मांग की।