लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व आसपास के इलाकों में बुधवार सुबह से ही तेज धूप निकलने से तापमान और उमस में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, हालांकि अगले कुछ दिनों के भीतर फिर बारिश होने का अनुमान है। उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता के अनुसार, दिन में तेज धूप निकलेगी और उमस में भी इजाफा होगा। आद्र्रता का स्तर 80 फीसदी पहुंचने से उमस बढ़ेगी।
पूर्वाचल और बुंदेलखंड में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार करने की उम्मीद है। दिन में तेज गर्म हवाएं भी चलेंगी। गुप्ता ने बताया कि बुधवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने का अनुमान है। लखनऊ के अतिरिक्त बुधवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री, कानपुर का 25 डिग्री, गोरखपुर का 25.6 डिग्री, झांसी का 27 डिग्री और इलाहाबाद का न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया।