मुंबई, बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता अनिल कपूर मलयालम फिल्म एंड्रॉइड कुंजप्पन वर्जन 5.25′ के हिन्दी रीमेक में काम करते नजर आ सकते हैं।
बॉलीवुड में दक्षिण भारतीय फिल्मों के हिन्दी रीमेक बनाने का चलन जोरो पर है। अब इस कड़ी में एक और दक्षिण भारतीय फिल्म का नाम जुड़ गया है। चर्चा है कि मलयालम फिल्म ‘एंड्रॉइड कुंजप्पन वर्जन 5.25’ का हिन्दी रीमेक बनेगा। कहा जा रहा है कि फिल्म के हिन्दी वर्जन में अनिल कपूर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह साइंस फिक्शन पर आधारित एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है।
बताया जा रहा है कि निर्माता विक्की रजानी ने फिल्म के हिन्दी रीमेक के राइट्स हासिल कर लिए हैं। ऑरिजनल फिल्म का निर्देशन रथीश बालकृष्णन पोडुवल ने किया है। फिल्म में अनिल कपूर पारंपरिक, रूढ़िवादी और छोटे शहर में रहने वाले ग्रामीण की भूमिका में दिखेंगे। फिल्म की शूटिंग साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।