एक और कांग्रेस विधायक का इस्तीफा

पुड्डुचेरी, पुड्डुचेरी में यानम के विधायक एवं पूर्व मंत्री मल्लाडि कृष्णा राव के सोमवार को त्यागपत्र दिये जाने के एक दिन बाद ही मंगलवार को कामराजनगर के कांग्रेस विधायक जॉन कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। श्री कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष वी शिवाकोलुन्तु को आज अपना त्यागपत्र सौंपा।

श्री कुमार पूर्व में नेल्लिटोप्पे निर्वाचन क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए थे , लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री वी नारायणसामी के चुनाव लड़ने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए यह सीट छोड़ दी थी। बाद में कामराजनगर के विधायक वी वैथिलीलिंगम के पुड्डुचेरी से सांसद निर्वाचित होने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए और श्री कुमार ने यहां से विजयी हुए।उल्लेखनीय है कि पु्डुचेरी में वी नारायणसामी नीत सरकार श्री कुमार के इस्तीफे के बाद अल्पमत में आ गयी है।

Related Articles

Back to top button