Breaking News

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद का निधन, पार्टी में छाई शोक की लहर

लखनऊ, कांग्रेस के इस पूर्व सांसद का निधन हो गया है. गांधी परिवार के करीबी रहे इस पूर्व सांसद को संगठन को मजबूत बनाने को लिए याद किया जाता है. हाल में ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने एक समारोह में उनके योगदान की सराहना की थी.

दूरदर्शन के ओपी यादव हुये, ‘पार्लियामेंट प्रेस ऑफ साउथ एशिया’ के चेयरमैन’

 अब नही होगा समाजवादी पार्टी का धरना-प्रदर्शन, 17 जनवरी का कार्यक्रम स्थगित

पूर्व सांसद  नरसिंह नारायण पांडेय का  एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है. 88 वर्षीय पांडेय लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पांडेय के निधन की खबर सुनते ही निधन की खबर सुनते ही कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बैंक रोड स्थित उनके आवास पर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की. राजघाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

उपचुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, टिकट मिलने के बाद उम्‍मीदवार ने छोड़ा दामन

अखिलेश यादव समान विचारधारा वाले दलों के साथ दोस्ती को तैयार ,बताई अपनी प्राथमिकता

अखिलेश यादव ने गठबंधन को लेकर दिया बड़ा बयान…

नरसिंह नारायण पांडेय 25 वर्ष की उम्र में पहली बार खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था. पहली बार 1962 में वह फरेंदा से विधायक बने. विधायक बनने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए. 1971 में गोरखपुर सदर से कांग्रेस के टिकट पर उन्होंने चुनाव लड़ा और तत्कालीन सांसद महंत अवेद्यनाथ को हराया था. वे तीन वर्षो के लिए राज्यसभा के सदस्य भी रहे.

सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के घर पर चला बुल्डोजर….

नोटबंदी जीएसटी से परेशान ,बीजेपी ऑफ़िस में ज़हर खाने वाले प्रकाश पाण्डेय की मौत…

सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन, टी-20 टीम में शामिल