एक प्रमुख सहयोगी दल ने, यूपी मे किया बीजेपी से किनारा, जानिये क्यों ?
November 4, 2017
लखनऊ, यूपी मे एक प्रमुख सहयोगी दल ने, बीजेपी से किनारा कर लिया है. यह प्रमुख सहयोगी दल न तो उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव लड़ेगा और ना ही इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों का समर्थन करेगा.
उत्तर प्रदेश मे बीजेपी के प्रमुख सहयोगी दल ‘अपना दल’ ने उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव न लड़ने का फैसला लिया है. इतना ही नहीं पार्टी इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों का समर्थन भी नहीं करेगी. यूपी मे लगातार अपना दल कार्यकर्ताओं और बेस वोटर कुर्मियों के उत्पीड़न और निकाय चुनाव मे बीजेपी से टिकट को लेकर सहमति न बन पाने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की अगुवाई वाली ‘अपना दल’ ने यह बड़ा निर्णय लिया है.
अपना दल (सोनेलाल) के राष्ट्रीय प्रवक्ता वृजेन्द्र सिंह ने बताया कि पार्टी ने स्थानीय निकाय चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. इस चुनाव में पार्टी किसी को भी समर्थन नहीं करेगी. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपने विवेक से मतदान कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी के इस फैसले से केंद्र और राज्य सरकार में गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
‘अपना दल’ का यूपी मे अपना बेस वोट है. पिछड़े वर्ग खासकर कुर्मी बिरादरी पर अनुप्रिया पटेल की अगुवाई वाली ‘अपना दल’ की अच्छी पकड़ है. पार्टी की संयोजक और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पार्टी के जनाधार वाले जिलों मे कार्यकर्ताओं कोनिकाय चुनाव लड़ाना चाहती थीं. लेकिन भाजपा के टालमटोल करने से अपना दल को अचानक फैसला लेना पड़ा. इससे बीजेपी और अपना दल के बीच कड़वाहट की सुगबुगाहट शुरू हो गई है.