नई दिल्ली, आमिर खान की अपकमिंग फिल्म दंगल का गाना हानिकारक बापू पर एक एनजीओ ने आपत्ति जताई है। इस संस्था को गाने के बोल पर एतराज है। विश्वात्मक सामाजिक सेवा ट्रस्ट की इस संस्था ने गाने के प्रति विरोध दर्ज कराया है। एनजीओ का कहना है कि गाने में इस्तेमाल किया गया शब्द बापू महात्मा गांधी की छवि को खराब कर रहा है क्योंकि पूरा देश उन्हें बापू कहता है। इस ट्रस्ट के अध्यक्ष ने फिल्म के निर्माताओं से अपील की है कि वे गाने से बापू शब्द हटा दें क्योंकि इससे राष्ट्रपिता की छवि खराब होती है। खबरों के मुताबिक आमिर ने जब जवाब नहीं दिया तो एनजीओ ने मौन विरोध किया है। बता दें कि गाना बापू तू सेहत के लिए हानिकारक है… जायरा वसीम और सुहानी भटनागर पर फिल्माया गया है। इस गाने को लिखा है अमिताभ भट्टाचार्य ने और प्रीतम ने कंपोज किया है।