लखनऊ, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों से प्रभावित उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने दोनों राज्यों में भाजपा की जीत उम्मीद जताई है। उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव के आने वाले चरणों में भाजपा को ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यूपी सहित उत्तराखंड के विस चुनाव में कमल खिलेगा। तिवारी ने यह बातें भाजपा के राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा से अनौपचारिक मुलाकात के दौरान कही। पूर्व सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के ओजस्वी और विवेकशील नेतृत्व में देश विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। ऐसा प्रधानमंत्री मिलना देश का सौभाग्य है। एनडी का कहना है कि देश कठिन दौर से गुजर रहा है। हर प्रबुद्ध नागरिक को समर्थन देकर पीएम को और सशक्त करना चाहिए। उन्होंने विश्वास जताया कि मतदाता धर्म और जाति से ऊपर उठकर भाजपा के समर्थन में अपना बहुमूल्य वोट देगा।
एनडी के अनुसार प्रधानमंत्री ने खास तौर पर गांव और गरीब किसान की गरिमा की रक्षा करने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। उनके नेतृत्व में नोटबंदी की प्रक्रिया में मध्यमवर्ग व निम्नवर्ग के सामने आई कठिनाईयों को दूर करने के लिए प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं। नोटबंदी से बैंकों में आया धन केन्द्र सरकार द्वारा जनकल्याण और विकास कार्यों में लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। सर्जिकल स्ट्राईक का जिक्र करते हुए कहा कि इससे भारत की सीमाओं की सुरक्षा बढ़ने के साथ ही आतंकवादियों को सबक सिखाने का काम हुआ है। तिवारी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को बड़ा भाई बताया। उन्होंने कहा कि अटल जी के साथ लम्बे समय से घनिष्ठ संबंध रहे हैं। देश के हित में अनेकों नीतियों को लेकर हमारे बीच सहमति रही है। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की भी तारीफ की। एनडी ने कहा कि अमित शाह जिस लगन और समर्पित भाव से लगे हैं, वह प्रशंसनीय और पीएम को मजबूती देने वाला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त और सक्षम नेतृत्व में देश का चतुर्मुखी विकास त्वरित गति से होगा।