नई दिल्ली,लंदन के एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर 3 बम मिले हैं. इनमें से एक बम फट गया हालांकि इससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आतंकियों की इस कार्रवाई को पुलिस ने नाकाम कर दिया है.
एयरपोर्ट्स और एक रेलवे स्टेशन पर पाए गए बमों की जांच शुरू कर दी है. मंगलवार को तीनों ही जगहों पर एक-एक छोटे बम मिले हैं. पुलिस ने बताया कि बम से किसी को कोई चोट नहीं पहुंची है. हालांकि हीथ्रो एयरपोर्ट पर एक ऑफिस में बम से मामूली आग लगी थी. लंदन पुलिस ने बताया, ‘पुलिस इन तीनों घटनाओं को एक दूसरे से जोड़कर देख रही है और बम भेजने की मंशा की जांच कर रही है.’बम की पहली सूचना हीथ्रो एयरपोर्ट से मिली.
रसोई गैस सिलेंडर हुआ इतना महंगा,कीमत जानकर रह जाएगें हैरान…
यहां स्टाफ ने पार्सल में आया पैकेट खोला तो उसमें आग लग गई. इसके बाद लंदन के वाटरलू रेलवे स्टेशन के पोस्ट रूम में इसी तरह का पार्सल मिला. तीसरा पार्सल लंदन सिटी एयरपोर्ट के ऑफिस में मिला. इस घटना से विमानों के परिचालन में कोई रुकावट नहीं आई, हालांकि लंदन सिटी को सेंट्रल लंदन से जोड़ने वाली रेल लाइन को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था.