Breaking News

ऑफिस में भूख लगने पर खाए हेल्दी व लाइट फूड

food-sandwichअक्सर ऑफिस में घंटों बैठने के बाद भूख लगना कोई नई बात नहीं है। कई लोग भूख लगने पर ऑफिस की कैंटीन से कुछ खा लेते हैं और कई लोग आलस के चलते अपनी सीट से ही चिपके रहते हैं। ऑफिस में अगर भूख लगे तो, आप घर से लाया हुआ हेल्दी स्नैक खा सकते हैं। तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि भूख लगने पर कौन-कौन से हेल्दी स्नैक्स लेने चाहिए। ओट्स आप ओट्स को आराम से ऑफिस में कैरी कर सकते हैं। इसमें दूध मिलाइए और माइक्रोवेव में थोड़ा सा पकाकर खाइये। चिक्की यह बाजार में आराम से मिल जाती है। आप चाहें तो इसे घर पर भी बना सकते हैं और स्नैक के तौर पर खा सकते हैं। इनमें ढेर सारा कैल्शियम, आयरन और विटामिन हेाता है।

 फल और सब्जियां अपने मन पसंद फलों या सब्जियों को काट कर सुबह ही टिफिन में रख लें और ऑफिस आते वक्त साथ लाएं। यह भूख में काफी फायदेमंद होता है। एग सैंडविच अगर आपको अंडे खाना पसंद है, तो उन्हें उबाल कर वीट ब्रेड के अंदर भर कर खाएं। इनमें ढेरा प्रोटीन होता है जो आपको स्वस्थ रखेगा। स्प्राउट्स आप किसी भी चीज का स्प्राउट बना सकते हैं। इन्हें कुकर में थोड़ा पका लें और फिर उसमें प्याज, टमाटर, मिर्च डाल कर खाएं। मसाला कॉर्न थोड़े से कॉर्न उबाल कर उनमें मसाले और नमक मिला कर खाएं। बेक किए स्नैक आलू चिप्स की जगह पर बेक किए हुए खाखरा, रागी चिप्स या बेक्ड सोया स्टिक आदि खाएं। मेवे इनमें ढेर सारा प्रोटीन, हेल्दी फैट और विटमिन-मिनरल्स पाए जाते हैं जो आपकी सेहत के लिए अच्छे माने जाते हैं। कुरमुरा लाई या कुरमुरा काफी हल्का स्नैक है जिसे आप दिन में खा सकते हैं। आप इसे हल्के तेल में रोस्ट कर लें और फिर उसमें थोड़ा नमक और हल्दी मिला कर अच्छे से भून कर खाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *