बुलंदशहर, बुलंदशहर के खुर्जा सिटी और अलीगढ सीमा पर आज एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया जब दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस कंपलिंग टूटने से दो हिस्सों में बंट गई. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ.
घटना की सूचना मिलते ही रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए और ट्रेन को जोड़ने के काम शुरू कर दिया. करीब एक घंटे तक जंगलों के बीच खड़ी रहने के बाद शताब्दी एक्सप्रेस को रवाना किया गया. हादसा इमरजेंसी ब्रेक लगाने की वजह से हुआ. रेल अधिकारी का कहना है कि जांच के बाद ही वजहों का पता चल सकेगा.