Breaking News

रामविलास पासवान के वारिस नहीं चिराग, दलित आरक्षण के भी विरोधी : साधु पासवान

नई दिल्ली,  लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो चिराग पासवान पर बड़ा आरोप लगा है. लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक और दिवंगत नेता रामविलास पासवान के दामाद साधु पासवान ने चिराग के राम विलास पासवान के वारिस होने पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

साधु पासवान ने दिवंगत नेतारामविलास के तलाक को फर्जी करार देते हुए कहा है कि चिराग पूर्व केंद्रीय मंत्री के वारिस नहीं हैं. साधु पासवान ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है, ‘रामविलास पासवान की असली वारिस मेरी पत्नी आशा पासवान और मेरी सास राजकुमारी देवी हैं. चिराग पासवान नकली वारिस हैं. रामविलास पासवान का कोई तलाक नही हुआ है. राजकुमारी देवी ही उनकी पत्नी हैं. मैं रामविलास पासवान के तलाक मामले की जांच की मांग करता हूं. सच क्या है सबके सामने आ जाएगा.’

चिराग पर बड़ा हमला करते हुए साधु पासवान ने कहा कि दलितों की राजनीति करने वाले चिराग दलित आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं. चिराग बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की बात करते हैं. लेकिन चिराग बिहार में रहते कहां हैं. उन्होने कहा कि चिराग साइबेरियन पक्षी हैं. चुनाव के वक्त ही बिहार आते हैं. मैं पासवान समाज से अपील करूंगा कि चिराग के झांसे में न आएं. चिराग आपके नहीं हो सकते, वो दिल्ली निवासी हैं.

रामविलास पासवान के दामाद साधु पासवान ने कहा, ‘रामविलास पासवान अभी 10 साल और जिंदा रहते. लेकिन अचानक चले गए. उनकी मृत्यु के पीछे कुछ न कुछ साजिश जरूर है. हमें उनसे मिलने नहीं दिया गया. आखिर समय में भी उनका चेहरा हम नहीं देख पाए.’

साधु पासवान ने कहा, ‘चिराग कहते हैं कि वो पीएम नरेंद्र मोदीके हनुमान हैं. सीना चीरने पर नरेंद्र मोदी दिखेंगे. चिराग पासवान के सीने में पिता रामविलास की तस्वीर की बजाय नरेंद्र मोदी की तस्वीर है. इससे बड़ा मजाक क्या हो सकता है. एक बेटे के दिल में पिता की जगह दूसरे की तस्वीर कैसे हो सकती है. मेरे दिल मे रामविलास पासवान की भी तस्वीर है और बाबा साहेब की भी तस्वीर.’