Breaking News

कड़ाके की ठंड की चपेट में उत्तर भारत, हिमाचल के मनाली, काल्पा में बर्फबारी

शिमला, हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों मनाली तथा काल्पा में बुधवार की रात ताजा बर्फबारी हुई । मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है। राज्य में 30 दिसंबर से तीन जनवरी के बीच प्रदेश के दूरदराज के इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग, शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बृहस्पितवार को बताया कि काल्पा में पांच सेमी तो मनाली में तीन सेमी बर्फ गिरी ।

उन्होंने बताया कि पर्यटकों के बीच लोकप्रिय कई स्थलों जैसे शिमला, मनाली, डलहौजी, कुफ्री और नारकंडा में एक जनवरी के आसपास बर्फबारी हो सकती है। इसके साथ ही राज्य के कई अन्य स्थानों पर भी बर्फ गिरने का अनुमान है।

सिंह ने बताया कि 29 दिसंबर से पश्विमी विक्षोभ के कारण हिमाचल प्रदेश के मध्यम और ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में भी 30 और 31 दिसंबर को बर्फ गिरने की संभावना है। मौसम के इसी प्रभाव के चलते अगले साल एक से तीन जनवरी के बीच भी राज्य में बर्फ गिरने की संभावना है।