नई दिल्ली, शराब कारोबारी विजय माल्या से कर्ज की वसूली के विभिन्न प्रयासों के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को बजट 2017-18 के एलान के बीच कहा कि सरकार की ओर से कर्ज न चुकाने और देश छोड़ भाग जाने वालों की संपत्ति जब्त करने के लिए कानून बनाने पर विचार कर रही है।
वित्त मंत्री ने वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए बजट की घोषणा करते हुए कहा कि देश में कानून से बचकर फरार होने वाले कई ऐसी घटनाएं हुई हैं। जिसे देखते हुए सरकार ने विधेयक में बदलाव करने का विचार किया है और ऐसे लोगों की संपत्ति जब्त के मुद्दे पर नया कानून बनाने का निर्णय लिया है। पिछले वर्ष के मार्च माह में माल्या भारत को छोड़ ब्रिटेन चले गए थे जबकि बैंकों द्वारा किंगफिशर से 9,000 करोड़ रुपये की बकाये राशि को उसूलने की कवायद चल रही थी। किंगफिशर की उड़ानें वर्ष 2012 में बंद हो गयी थीं। भारतीय एजेंसियों द्वारा माल्या को वापस लाने के कई प्रयास किए गए। माल्या ने कहा है कि वह मजबूरन निर्वासन झेल रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के संस्थापक ललित मोदी को वापस लाने के लिए भी कई प्रयास किए गए। बता दें कि ललित मोदी पर आइपीएल गबन का आरोप है।