मौसम विभाग श्रीनगर ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में रात भर बारिश भी हुई।
मौसम कार्यालय ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में 11.2 सेंटीमीटर (सेमी) बर्फबारी हुई, उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग स्की रिजॉर्ट में 7.5 सेमी, काजीगुंड में 4 सेमी, कुपवाड़ा में 1.5 सेमी और कोकेरनाग में 2.0 सेमी बर्फबारी हुई।
गांदेरबल जिले के सुरम्य सोनमर्ग में 1.5 फीुट बर्फबारी हुई, जबकि रणनीतिक श्रीनगर-लद्दाख राजमार्ग पर जोजिला दर्रे पर मध्यम बर्फबारी हुई। गुरेज़, राज़दान टॉप, ज़ेड गली और साधना दर्रा में मध्यम से भारी बर्फबारी हुयी।
जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर और कश्मीर घाटी के अन्य हिस्सों में रात भर रुक-रुक कर बारिश हुयी।
मौसम विभाग ने बताया कि आज अपराह्न तक आम तौर पर बादल छाए रहने का अनुमान है और छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश/हिमपात के आसार हैं। दो फरवरी को मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा।
प्रदेश में तीन फरवरी की शाम से अलग-अलग स्थानों पर हल्की बर्फबारी और बारिश का अनुमान है, जबकि 4 फरवरी को आमतौर पर बादल छाए रहेगा और जम्मू-कश्मीर के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी के आसार हैं।
इस बीच, बर्फबारी के बाद अधिकांश मौसम केंद्रों पर रात का तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया।
श्रीनगर में शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि के दौरान न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी के लिए सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है।
बारामूला जिले के गुलमर्ग स्की रिजॉर्ट में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.4 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया और यह इस दौरान घास के मैदानों की घाटी के औसत से 0.2 डिग्री सेल्सियस अधिक था। मौसम कार्यालय ने बताया कि पर्यटन स्थल पहलगाम में तापमान शून्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस और कोकरनाग में शून्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया।