कांग्रेस की कमान अब राहुल गांधी के हाथ, जानिए कैसे….
November 20, 2017
नई दिल्ली , राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने का रास्ता साफ हो गया है. अब कांग्रेस की कमान राहुल गांधी के हाथ मे होगी. आज सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव पारित हो गया. इसके साथ ही राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने की प्रक्रिया का भी ऐलान हो गया है.
कांग्रेस के अध्यक्ष के चुनाव के लिए 1 दिसंबर को अधिसूचना जारी होगी. इसके लिए 4 दिसंबर को नामांकन होगा, 5 दिसंबर को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी. 11 दिसंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे और 16 दिसंबर को मतदान होगा. 19 दिसंबर को मतगणना होगी और इसी दिन अध्यक्ष के नाम का ऐलान होगा.
कांग्रेस में राहुल के युग का औपचारिक आगाज भले ही उनके अध्यक्ष बनने के बाद से माना जाएगा मगर व्यावहारिक तौर पर पार्टी की कमान बीते कुछ साल से बतौर उपाध्यक्ष उनके हाथों में ही है. पार्टी के अंदर भी कभी उनके नेतृत्व को लेकर असहज महसूस कर अंदरनी तौर पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस नेता भी अब उनका नेतृत्व स्वीकार कर चुके हैं.
सोनिया गांधी की सेहत ग़़डब़़ड होने के बाद से ही राहुल को पार्टी की कमान सौंपने की बातें चल रही हैं मगर कई मौकों पर इसको लेकर खुद राहुल तैयार नहीं दिखे. हालांकि बीते तीन महीनों के दौरान राहुल ने इस संशय से बाहर आकर नेतृत्व संभालने के अपने इरादे साफ कर दिए. राहुल के मुकाबले पार्टी के अंदर से उनके खिलाफ चुनाव ल़़डने की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में राहुल का निर्विरोध कांग्रेस अध्यक्ष चुना जाना भी तय दिखता है.