कांग्रेसी नेता पहुंचे गोरखपुर, कहा मृतक बच्चों की मौत के लिए योगी सरकार जिम्मेदार

 

गोरखपुर (लखनऊ),  कांग्रेस पार्टी ने कहा कि बाबा राघव दास मेडिकल कालेज में 60 बच्चों की दुखद मौत राज्य सरकार की लापरवाही की वजह से हुई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और राज बब्बर तथा अन्य पार्टी नेताओं ने अस्पताल का दौरा किया तथा रोगियों और उनके परिजनों से उनका हाल चाल पूछा। बाद में पत्रकारों से बातचीत में आजाद ने कहा यह दुखद घटना राज्य सरकार की लापरवाही की वजह से हुई और हम इसके लिये राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते है।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री तथा स्वास्थ्य सचिव को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिये। इस घटना में डाक्टरों का कोई कसूर नही है। इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कालेज में 30 बच्चों की मौत की दुखद घटना में जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कालेज में हुई इस दुखद घटना में जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ निश्चित ही कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अधिकारिक ट्विटर एकाउंट से ट्वीट किया गया कि मुख्यमंत्री ने मामले की गहन जांच कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन के साथ गोरखपुर जाने से पहले कहा कि मेडिकल कालेज के डाक्टरों और अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को नौ जुलाई और नौ अगस्त के उनके दौरे पर आक्सीजन की कमी के बारे में नहीं बताया था और न ही ऐसी कोई जानकारी दी थी। चिकित्सा शिक्षा मंत्री को भी इस बारे में कुछ नहीं बताया गया था। इन बातों को ध्यान में रखते हुये जांच के पश्चात दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री इस सारे मामले पर गहरी नजर रखे हुये हैं, हम सभी पहलुओ की जांच के बाद उचित कार्रवाई करेंगे।

Related Articles

Back to top button