नई दिल्ली, कानपुर में चल रहे ऐतिहासिक टेस्ट के दूसरे दिन एक ऐसी घटना हुई जो क्रिकेट में कम ही देखने को मिलती है। मैच के दूसरे दिन मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम और कप्तान केन विलियमसन बल्लेबाजी कर रहे थे और भारत की मुश्किल बढ़ा रहे थे। कोहली ने 34वां ओवर फेंकने के लिए अश्विन को गेंद थमाई। अश्विन के इस ओवर की चौथी गेंद पर कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया।
अश्विन ने 34वें ओवर की चौथी गेंद फेंकी, ये एक फ्लाइट डिलीवरी फेंकी, गेंद पहले विलियमसन के हेलमेट पर लगी और फिर जाकर स्टंप्स से टकरा गई, लेकिन विलियमसन की किस्मत और अश्विन की बदकिस्मती देखिए की विलियमसन आउट नहीं हुए, क्योंकि स्टंप्स से टरकाने के बावजूद भी गिल्लियों नहीं गिरी और वो आउट होने से बच गए। जिसकी निराशा अश्विन के चेहरे पर साफ दिख रही थी। इस घटना के समय विलियमसन 39 रन बनाकर खेल रहे थे और इसके बाद उन्होंने अपनी इस पारी को आगे बढ़ाया और अर्धशतक बना दिया।