मुंबई, पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज किरण मोरे का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी के सीमित ओवरों के कप्तान पद से हटने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि तीनों प्रारूपों में एक कप्तान होना महत्वपूर्ण है। मोरे ने कहा, यह बहुत अच्छा फैसला है। धोनी को इसके लिये जाना चाहता है। वह हैरान करता है और जानता है कि भारतीय क्रिकेट के लिये क्या अच्छा है। वह सही समय पर सही फैसले करता है। यह शानदार फैसला है। उन्होंने कहा, धोनी ने स्थिति को समझा और जाना कि टीम किस दिशा में आगे बढ़नी चाहिए और वह परिस्थितियों का आकलन बहुत अच्छी तरह से करते हैं और बहुत आगे की सोचते हैं और कप्तान के रूप में उन्होंने यही किया। उनकी कप्तानी में कई नये खिलाड़ी उबरकर आये।
धोनी ने इस महीने के शुरू में वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी जिसके बाद टेस्ट कप्तान विराट कोहली को इन फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गयी। मोरे ने कहा, विराट अच्छा काम कर रहा है। वह पहले ही टेस्ट टीम का कप्तान है और अब चैंपियन्स ट्रॉफी होगी और फिर अगला विश्व कप, इसलिए सभी फॉर्मेट में एक कप्तान होना महत्वपूर्ण है। इससे काफी अंतर पैदा होता है। इस विकेटकीपर ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, वह शानदार क्रिकेटर है और आने वाले वर्षों में स्टार क्रिकेटर बनेगा। वह प्रतिभा का धनी है और अब उसे भारत की तरफ से खेलने का मौका मिला है। उसे इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए। यह रिषभ पंत के लिये सीखने का दौर है। भारतीय क्रिकेट के भविष्य को देखते हुए यह चयनकर्ताओं का बहुत अच्छा फैसला है।