नयी दिल्ली ,आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2019 के लोकसभा चुनावों से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के धार्मिक स्थलों पर जाने को लेकर तंज कसते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण मंदिर मस्जिद से नहीं बल्कि लोगों को स्कूलए अस्पतालए सड़केंए बिजली और पानी देने से बनेगा।
केजरीवाल ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा राहुल जी मंदिरों में घूम रहे हैंए मोदी जी आजकल मस्जिदों में घूम रहे हैं। राष्ट्र निर्माण मंदिर मस्जिद से नहीं बल्कि लोगों को स्कूलए अस्पताल, सड़कें, बिजली, पानी देने से बनेगा। स्कूल एउच्च शिक्षण संस्थान और विश्वस्तरीय शोध संस्थान ही 21वीं सदी के भारत के मंदिर और मस्जिद हैं।
गौरतलब है कि मोदी शुक्रवार को मध्य प्रदेश के इंदाैर में स्थित सैफी मस्जिद में दाऊदी बोहरा समाज द्वारा मुहर्रम के अवसर पर आयोजित अशरा मुबारक कार्यक्रम में शामिल हुए थे।राहुल गांधी हाल ही में कैलाश मानसराेवर की यात्रा कर लौटे हैं।