लखनऊ, राजधानी में सक्रिय एसटीएफ की टीम लगातार छापेमारी करते हुए बड़े-बड़े खुलासे कर रही है। वहीं टीम ने ऐसे ही एक गिरोह का भांडाफोड़ किया है जो कॉल सेंटर के जरिए लोगों से ठगी करते हैं। ठगों को गिरफ्तार के बाद पता चला कि राजधानी व आसपास जिलों में इनके सदस्य सक्रिय है और करोड़ों की ठगी कारोबार धड़ल्ले से कर रहे हैं।
बताते चलें कि एसएसपी अमित पाठक ने नोएडा में दर्ज कराए गए मुकदमे में मिले इनपुट के आधार पर अपनी टीम को लखनऊ समेत अन्य जिलों में छानबीन के लिए लगाया। सर्विलांस टीम के सक्रियता के बाद एसटीएफ ने देर रात ऐसे गिरोह के सदस्यों को पकड़ा जो कॉल सेंटर के नाम पर लोगों से ठगी करते हैं। हजारों की तदाद में युवक-युवतियां इसकी शिकार हो चुकी हैं। फर्जी कॉल सेंटर संचालित करने वाले गिरोह के सरगना अमित वर्मा से पूछा गया तो उसने सब कबूल दिया। अमित के निशानदेही पर टीम ने कई ठिकानों पर छापेमारी करते हुए दो युवक सात युवतियों को पकड़ा जो इस गिरोह में सम्मलित हैं। एसएसपी ने बताया कि सख्ती से पूछताछ पर अभियुक्त ने कई ठिकानों के नाम बताया है। उन्होंने बताया कि इनका गिरोह नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर समेत आसपास जनपदों में कारोबार फैला है और कॉल सेंटर के जरिए करोड़ों की ठगी कर चुके हैं। एसएसपी ने बताया कि इन ठगों से पूछताछ कर ऐसे ही ठिकानों में टीम छापेमारी कर रही है और जल्द ही अन्तर्राज्जीय ठग गिराह का भांडाफोड़ किया जाएगा।