कोटा में 155 नए कोरोना संक्रमित आए

कोटा, राजस्थान के कोटा जिले में आज कोरोना वायरस से संक्रमित 155 नए रोगी मिले हैं जिनमें सबसे अधिक 16 रोगी जिले के सांगोद क्षेत्र के हैं।

कोटा मेड़िकल कॉलेज की माइक्रो बायोलॉजी लैब कि आज सुबह की रिपोर्ट के अनुसार कोटा शहर में आज विज्ञान नगर में सबसे अधिक 15 रोगी पाए गए हैं, जबकि शहर एवं ग्रामीण पुलिस लाइन में भी पुलिसकर्मी को कोराना संक्रमित पाया गया है। शेष रोगी शहर के विभिन्न इलाकों से है।

कोटा लैब में जांच के बाद बारां जिले के 34, रावतभाटा के तीन और सवाई माधोपुर के 22 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोटा में अब तक 4322 लोग कोरोना वायरस संक्रमित मिल चुके हैं जबकि 1909 से भी अधिक रोगी इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। हालांकि इस रोग के कारण कोटा में 74 मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है।

Related Articles

Back to top button