नयी दिल्ली, आईपीएल की समाप्ति के बाद ईएसपीएन क्रिकइंफो ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट चुनी है जिसमें चौथी बार विजेता बनी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है लेकिन चेन्नई को चौथी बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस टीम में जगह पाने में नाकाम रहे हैं । जो टीम चुनी गई है, उसमें चार विदेशी खिलाड़ी भी हैं।
टीम इस प्रकार है:
रुतुराज गायकवाड़ (635 रन, औसत 45.35, स्ट्राइक रेट 136.26, एक 100, चार 50)
फ़ाफ़ डू प्लेसिस (633 रन, औसत 45.21, स्ट्राइक रेट 138.20, छह 50)
वेंकटेश अय्यर (370 रन, औसत 41.11, स्ट्राइक रेट 128.47, चार 50, तीन विकेट, इकॉनमी 8.11)
ग्लेन मैक्सवेल (513 रन, औसत 42.75, स्ट्राइक रेट 144.10, छह 50, तीन विकेट, इकॉनमी 8.43)
संजू सैमसन (484 रन, औसत 40.33, स्ट्राइक रेट 136.72, एक 100, दो 50)
शिमरॉन हेत्माएर (242 रन, औसत 34.57, स्ट्राइक रेट 168.05, एक 50)
रवींद्र जडेजा (227 रन, औसत 75.66, स्ट्राइक रेट 145.51, एक 50, 13 विकेट, औसत 26.61, इकॉनमी 7.06)
सुनील नारायण (16 विकेट, औसत 22.56, इकॉनमी 6.44; 62 रन, औसत 7.75, स्ट्राइक रेट 131.91)
हर्षल पटेल (32 विकेट, औसत 14.34, इकॉनमी 8.14, सर्वश्रेष्ठ 5-27)
वरुण चक्रवर्ती (18 विकेट, औसत 24.88, इकॉनमी 6.58, सर्वश्रेष्ठ 3-13)
आवेश ख़ान (24 विकेट, औसत 18.75, इकॉनमी 7.37, सर्वश्रेष्ठ 3-13)
जगह बनाने से चूके : पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, आंद्रे रसेल , युज़वेंद्र चहल, एनरिक नोर्त्जे