मुंबई ,बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि उनकी तुलना खान त्रिमूर्ति से नही की जानी चाहिये। रणवीर सिंह की फिल्में पद्मावत और सिंबा हाल के समय में ब्लॉकबस्टर साबित हुयी है। खान त्रिमूर्ति सलमान खान एशाहरूख खान और आमिर खान की फिल्में पिछले वर्ष अपेक्षित सफलता नहीं हासिल कर पायी।
इस बारे में पूछे जाने जाने पर रणवीर सिंह ने कहाए श्मुझे खुशी है कि मेरी फ़िल्में चल रही हैं लेकिन मैं ये कभी नहीं कह सकूंगा कि मेरी तुलना खान्स के साथ हो। मैं पिछले कुछ साल से हूँ लेकिन वो तो दो दशक से ज़्यादा समय से काम कर रहे हैं। इतने समय तक उन्होंने अपने सुपर स्टारडम को बरकरार रखा है। वो ड्राइविंग फ़ोर्स रहे हैं। कोई तुलना संभव ही नहीं है मेरी या मेरे जैसे नए लड़को की इन लोगों के से।
कभी.कभी होता है कि फिल्म नहीं चल पाती है या ये कहूंगा कि मेरी फिल्में बायचांस चल गई हैं। सलमान साहब की अगली फिल्म भारत चलेगी और रिकॉर्ड तोड़ कर रख देगी। रणवीर सिंह ने कहा एश्मेरा टाइम अभी आया नहीं है अब आने वाला है या कहिए अब आएगा। अभी तो सिर्फ शुरुआत है मेरी। कुछ साल पहले मैं फिल्म इंडस्ट्री में पैर जमाने की कोशिश कर रहा था तो वो रिसेशन का समय था। कोई भी फिल्म नए लड़के को ले कर फिल्म नहीं बना रहा था। तब मैं अपने आप से कहता था कि मेरा भी टाइम आएगा क्योंकि मुझमें वो बात है।