Breaking News

गणेश विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से दो लोगो की माैत

ललितपुर, उत्तर प्रदेश में ललितपुर के कोतवाली सदर थानाक्षेत्र में श्रीगणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान शुक्रवार को दो किशोरों की पानी में डूबने से मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि गणेश विसर्जन के लिए पीयूष चंदेल (16) और इसरार (18) की मौत हो गयी है। कोतवाली सदर अंतर्गत मोहल्ला नेहरू नगर निवासी मुकेश यादव के घर में श्री गणेश प्रतिमा रखी हुई थी, जिसको लेकर वह लोग एक दर्जन से अधिक मोहल्ले के युवकों के साथ गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए ग्राम पटौरा कलां स्थित तालाब में गए हुए थे। जब वह लोग तालाब में मूर्ति विसर्जन करने के लिए पानी के अंदर गए हुए थे। इसी बीच मोहल्ला नेहरू नगर निवासी 16 वर्षीय पीयूष चन्देल पुत्र महेंद्र चन्देल अचानक पानी में डूबने लगा। पीयूष को डूबते देख उसे बचाने के लिए बाहर खड़ा उसका पड़ोसी दोस्त 18 वर्षीय इसरार उर्व छोटू पुत्र एहसान तालाब में कूद गया और वह उसे बचाने लगा, लेकिन बचाते समय वह भी डूब गया। वहां मौजूद लोगों ने जब देखा तो तालाब में कूदेे दोनों किशोरों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

दोनों को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही जिलाधकरी आलोक सिंह, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, अपर जिलाधिकारी गुलशन कुमार, एसडीएम मो आवेश, सीओ कमलेश नारायण राय जिला चिकित्सालय पहुंच गए। जिलाधिकारी ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान दो किशोरों की मौत हो गई है, उनके परिजनों को शासन से आर्थिक सहायता राशि जल्द से जल्द दिलाई जाएगी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।