खेल मंत्री ने तीसरे ‘स्लम युवा दौड़’ की शुरुआत की

नई दिल्ली, युवा मामलों एवं खेल मंत्री विजय गोयल ने रविवार को तीसरे ‘स्लम युवा दौड़’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन खेलों का आयोजन झुग्गी बस्तियों में रहने वाले युवाओं के बीच खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के मकसद से किया गया। मैराथन की शुरुआत कस्तूरबा गांधी पॉलीटेक्निक  से किया गया और इसका समापन पीतमपुरा स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में हुआ। इसमें दिल्ली की झुग्गियों से तकरीबन 5000 युवाओं ने हिस्सा लिया।

खेल मंत्री ने दूसरे ‘स्लम युवा दौड़’ को हरी झंडी दिखाई थी। इसकी शुरुआत कड़कड़डूमा के क्रॉस रीवर मॉल से हुई और इसका समापन यमुना खेल परिसर में हुआ था। इसमें भी 5000 से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया था। ‘स्लम युवा दौड़’ खेल मंत्रालय और नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा शुरू किए गए स्लम अभियान का हिस्सा है। गोयल ने कहा, इससे हमें युवाओं को एक साथ लाने और उनके विचारों तथा कुशलताओं के बारे में जानने का मौका मिलेगा। हम स्लम इलाकों में छोटे-छोटे समारोहों की शुरुआत करेंगे, जिसका विषय स्वच्छता, डिजिटल इंडिया, बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ होगा।