वाशिंगटन, अमेरिका ने गिनी के सभी पक्षों से हिंसा का रास्त छोड़कर बातचीत करने की अपील की है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने गिनी में सैना द्वारा सत्ता हथियाने की घटना की निंदा करते हुए सभी पक्षों से हिंसा का रास्ता छोड़कर बातचीत करने की अपील की।
उन्होंने रविवार को बयान जारी कर कहा, “हिंसा और कोई भी गैर-संवैधानिक उपाय केवल गिनी की शांति, स्थिरता और समृद्धि की संभावनाओं को नष्ट करेंगे। ये कार्रवाइयां अमेरिका और गिनी के अन्य अंतरराष्ट्रीय भागीदार देशों का समर्थन करने की क्षमता को सीमित कर सकती हैं।”
उल्लेखनीय है कि गिनी के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि विद्रोहियों ने राष्ट्रपति भवन पर हमला करके राष्ट्रपति अल्फा कोंडे को हिरासत में लिया है।