गुजरात चुनाव की 3500 वोटिंग मशीनें फेल होने पर, हार्दिक पटेल का भाजपा पर बड़ा हमला
November 3, 2017
नई दिल्ली, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भारतीय जनता पार्टी पर एक बार फिर बड़ा हमला किया है. पहले ही लेवल टेस्ट में ही चुनाव आयोग की 3500 VVPAT मशीनें फेल होने पर कटाक्ष करते हुये उन्होने कहा कि बीजेपी अब चुनाव में गोलमाल करके ही जीतेगी.
हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया कि पिछले 22 साल में जितने भी आंदोलन हुए हैं, भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने कोई भी मांग को स्वीकार नहीं किया है.
हार्दिक ने लिखा कि पहले लेवल टेस्ट में ही चुनाव आयोग की 3500 VVPAT मशीनें फेल हुई हैं. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि बीजेपी अब चुनाव में गोलमाल करके ही जीतेगी. गौरतलब है कि इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में पूरी तरह से वीवीपैट मशीनों से वोट डाले जाएंगे.
चुनाव आयोग के पहले लेवल टेस्ट में ही 3550 VVPAT मशीनें फेल हुईं,में दावे के साथ कह सकता हूँ कि भाजपा गोलमाल करके ही अब चुनाव लड़ेगी ।।
इससे पहले भी उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का जो हमने प्रयोग किया था, वह बिल्कुल असफल निकला था. इसके अलावा भी हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया कि क्या सिर्फ दो लोगों के विकास के लिए करोड़ों लोगों को परेशान किया जा सकता है.