गुजरात: मरे जानवर उठाने से मना करने पर दलित लड़के को पीटा
August 20, 2016
अहमदाबाद, गुजरात में दो लोगों ने एक दलित लड़के की पिटाई कर दी। मरे हुए मवेशी को हटाने से पिता के मना करने पर उन्होंने बेटे पर गुस्सा उतारा। घटना गुरुवार शाम को अहमदाबाद जिले के भावदा गांव में हुई। पुलिस ने इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
कानभा थाने के अधिकारी गोविंदभाई परमार के मुताबिक, 15 वर्षीय हर्ष के पिता दिनेश परमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपियों के खिलाफ उत्पीड़न रोकथाम (अनुसूचित जातिध्अनुसूचित जनजाति) कानून और आइपीसी के अन्य प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। हर्ष के पिता ने शिकायत में कहा है कि आरोपी साहिल ठाकुर और सरवर खान पठान कॉलोनी में आकर बेटे को भला-बुरा कहने लगे। इसके बाद उनमें बहस शुरू हो गई जिसके बाद आरोपियों ने हर्ष को मारा-पीटा। आरोपी मवेशी का शव उठाने से मना करने को लेकर नाराज थे। गौरतलब है कि पिछले महीने ऊना में दलितों की पिटाई की घटना के बाद गुजरात में दलितों ने मवेशी का शव निपटाने का काम बंद कर दिया है।