गूगल पर ये एक वर्ड सर्च करते ही खुल जाएगा ये मज़ेदार चीज….
March 18, 2019
नई दिल्ली,गूगल हमारी छठी इंद्रिय है. सिक्स्थ सेंस. हमारा टीचर. दूरसंचार. मैनेजर. फ्रेंड, फिलॉस्फर, गाइड… सब. पहले लोग जिन बातों के लिए घंटों लाइब्रेरी की खाक छानते थे, वो सब गूगल एक क्लिक में कर देता है. ऑफिस में, क्लास में, बिस्तर पर, बाथरूम में. कहीं भी. जेब में फोन रखो, तो फोन के अंदर बंद गूगल का जिन्न साथ टहलता है हमारे.
क्या आपने सोचा है कि गूगल पर एक word सर्च करते ही गेम ओपेन हो जाता है. अगर आप टाइम पास गेम खेलना चाहते हैं तो गूगल की यह ट्रिक लाजवाब है क्योंकि अगर आप गूगल पर Atari Breakout सर्च करते हैं तो एक गेम आएगा, जिसके साथ आप अच्छे से टाइम पास कर सकते हैं. हैक्स क्वीन की इस वीडियो में देखें कैसे Atari लिखते ही आपके सामने कई लिंक आ जाएगी. इसमें से आपको पहली लिंक elgoog.im वाले पर टैप करना होगा. जैसे ही आप इस लिंक पर टैप करेंगे आपके सामने गेम खुल जाएगा. इस गेम को आप आसानी से अपने फोन में खेल सकते हैं.
इसके अलावा गूगल की एक और ट्रिक के बारे में बात करें तो इसपर अगर आप सर्च में Recursion लिखते हैं तो आपको नॉर्मल सर्च रिजल्ट दिखेगा लेकिन जैसे ही आप Did you mean: recursion ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपका रिजल्ट पहले जैसा ही हो जाएगा.