लखनऊ,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गोरक्षा पर दिये बयान पर बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने प्रश्न किया है कि मोदी यह भी बताएं कि आखिर गोरक्षा के नाम पर 80 प्रतिशत गोरखधंधा भाजपा-शासित राज्यों में ही क्यों चल रहा है?
मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गोरक्षा पर संसद में हंगामे के बावजूद ज़िम्मेदारी से कुछ बोलना पसन्द नहीं करते और बाहर ऐसे कार्यक्रमों में बोलते हैं, जहां उनसे सार्थक सवाल-जवाब नहीं हो सकता है।मायावती ने कहा कि संसद का सत्र चल रहा है। गोरक्षा पर संसद के भीतर बयान दिए जाने चाहिए ताकि केन्द्र सरकार की पूरी जवाबदेही तय हो।
उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि मोदी यह भी बताएं कि आखिर ऊना में दलितों के साथ हुए बर्बर काण्ड के मुख्य दोषी और षड्यन्त्रकारी अभी तक पकड़े क्यों नहीं गए। गोरक्षा के नाम पर 80 प्रतिशत गोरखधंधा भाजपा-शासित राज्यों में ही क्यों चल रहा है?