Breaking News

गोरखपुर में स्वच्छ भारत मिशन का दिखा असर, हर घर में अब शौचलय

गोरखपुर ,गोरखपुर में शहर से गांव तक स्वच्छ भारत मिशन का असर साफ दिख रहा है.  स्वच्छ भारत मिशन के तहत वर्ष 2012 के सर्वे के मुताबिक गोरखपुर में अबतक पांच लाख तीस हजार लाभार्थियों को शौचालय दिए जा चुके हैं. साल 2017 मे जो सर्वे कराए गए हैं उनमें से 37000 लाभार्थियों को शीघ्र ही शौचालय उपलब्ध करा दिए जाएंगे, इसके लिए अधिकारी और कर्मचारी लगातार प्रयासरत हैं.

इस योजना के तहत हर घर में अब शौचलय है. पहले शौचालय निर्माण के लिए धन की कमी के चलते काफी लोग शौचालय का निर्माण नहीं करा सके थे. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय निर्माण के 12 हजार रुपए दिए जाने से हर तबके के लोगों को शौचालय का निर्माण कराने में मदद मिली है.

घर-घर शौचालय का निर्माण होने से लोगों को अब घरों से बाहर शौच के लिए नहीं जाना पड़ रहा है. शौचालय निर्माण से एक तरफ जहां लोगों को शौच के लिए बहर जाने और खुले मे शौच करने से निजात मिली है वहीं संक्रामक और जेई एईएस की बीमारी मे भी काफी कमी आई है.