गोवा विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च से

पणजी,  गोवा विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च को शुरू होगा और 16 अप्रैल तक चलेगा। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सत्र में 13 बैठकें होंगी। इनमें शनिवार, रविवार और ईसाइयों द्वारा मनाए जाने वाले लेंट सीजन के पावन दिनों को शामिल नहीं किया गया है।

लेंट सीजन इस साल 17 फरवरी से शुरू हुआ है और यह तीन अप्रैल तक चलेगा। यह 40 दिन की अवधि होती है जो ईस्टर से पहले आती है।

अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत सत्र के पहले दिन 24 मार्च को बजट पेश करेंगे।

सत्र के दौरान विपक्षी पार्टियां राज्य में अवसंरचना परियोजनाओं को लेकर भाजपा नीत सरकार पर निशाना साध सकती हैं।

Related Articles

Back to top button