नई दिल्ली, लोकसभा के डिप्टी स्पीकर एम थंबीदुरई ने आज कहा कि अन्नाद्रमुक की शशिकला धड़े को आवंटित किया गया टोपी चुनाव चिह्न मतदाताओं को आकर्षित करने में मदद करेगा क्योंकि वे लोग इसे पार्टी संस्थापक एमजी रामचंद्रन से जोड़ कर देखेंगे। थंबीदुरई ने कहा, यह चिह्न स्पष्ट रूप से अन्नाद्रमुक के संस्थापक एमजीआर का संकेत देता है जो इस तरह की टोपी पहना करते थे। इसलिए, हमारे उम्मीदवार टीटीवी दिनाकरन आरके नगर उपचुनाव में भारी मतों के अंतर से जीतेंगे।
शशिकला धड़ा 12 अप्रैल का चुनाव अन्नाद्रमुक:अम्माः के रूप में नये चिह्न के साथ लड़ेगा। उन्होंने कहा कि नये चिह्न और नाम का आवंटन महज एक अस्थायी व्यवस्था है और कहा कि पार्टी में कोई टूट नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि अन्नाद्रुमक में कोई टूट नहीं हुई है। वीके शशिकला पार्टी का नेतृत्व कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हम अदालत का रूख कर दो पत्ती चुनाव चिह्न को जब्त करने के चुनाव आयोग के फैसले पर सवाल करेंगे लेकिन फिलहाल हम चुनाव लड़ना चाहते हैं। इसलिए चिह्न और नाम आवंटन महज एक अस्थायी व्यवस्था है।