बलिया, जिले के गड़वार थाना क्षेत्र में छठ पूजा के लिए बेदी बनाने गए पॉलीटेक्निक के छात्र की तालाब में डूबकर मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार पॉलीटेक्निक की पढ़ाई कर रहा रतसर खुर्द गांव निवासी सूर्य प्रताप सिंह (20) छठ पूजा के लिए छुट्टी में घर आया था। शुक्रवार शाम वह गांव के बैजू बाबा पोखरे (तालाब) पर छठ पूजा के लिए बेदी बनाने गया था।
बेदी बनाने के बाद पोखरे में पैर धोते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। कुछ समय बाद उसके शव को पोखरे में तैरता देख वहां नहा रहे लोगों ने उसे बाहर निकाला।
उन्होंने पुलिस और परिजन को सूचना दी। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।