छोटे लोहिया की 84वीं जयंती पर, अखिलेश यादव ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
August 5, 2017
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनेश्वर मिश्र की 84वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर अखिलेश यादव ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इस अवसर पर उन्होने छोटे लोहिया के अनुभवों को साझा किया.
छोटे लोहिया के नाम से विख्यात जनेश्वर मिश्र का जन्म 5 अगस्त 1933 को बलिया जिले के शुभनथही गाँव में हुआ था. वह समाजवाद के प्रबल समर्थक थे. देश में समाजवाद को स्थापित करने का श्रेय राम मनोहर लोहिया को जाता है. जनेश्वर मिश्र उनके पक्के अनुयायी थे. इसी कारण से उनको छोटे लोहिया कहा जाता है. सात बार केंद्रीय मंत्री होने के बावजूद तो उनके पास अपना बंगला था और न ही गाड़ी.
अखिलेश यादव ने छोटे लोहिया की याद मे, लखनऊ के गोमती नगर इलाके मे जनेश्वर मिश्र पार्क का निर्माण कराया था. साथ ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने सपा कार्यालय के समीप ही जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट की भी शुरूआत की. जनेश्वर मिश्र पार्क में आज कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद है.